रज़ा एक्शन कमेटी ने बाटे 2786 कार्ड, हेल्पलाइन की जारी, उर्स में नही होगी परेशनी !
सौवाँ आला हज़रत उर्से अमीने शरीअत में आने वाले जायरीनों की खिदमत को रज़ा एक्शन कमेटी के 2786 कार्यकर्ताओ को तैयार किया है !
आज ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी के मुख्यालय पर रज़ा एक्शन कमेटी के नायब सदर व युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने रज़ा हेल्पलाइन के कार्ड बांटकर जिम्मेदारिया सौपी ! सौवा उर्स आला हज़रत की आने वाली भीड़ को देखकर हर साल से ज़्यादा तादात बड़ा कर 2786 कर दी गई है जिसमे शहर देहात के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे ! इस्लामिया , मथुरापुर , बीबी जी की मस्जिद , आज़ाद स्कूल उर्स स्थलों से लेकर बड़े तादात में लगा दिए गए है जिसपर हेल्प लाइन नम्बर भी दिए गए !~ कोई भी जायरीन 24 घंटे फोन करके अपनी परेशानी बता सकता है !