मिशन शक्ति के अंतर्गत कल सृजन ने फूंका बुराई का प्रतीक रावण। महिलाओं और बच्चियों को किया जागरूक।
सृजन वैलफेयर सोसायटी ने नवरात्रि के कल अंतिम दिन इस कार्यक्रम का समापन इज्जत नगर स्थित स्लम बस्ती में रहने वाली महिलाओं और बच्चियों को गुड टच और बैड टच की जानकारी देकर किया।
अध्यक्ष दीक्षा सक्सेना ने बताया कि हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी ने जो ये नौ दिन मां दुर्गा के इस मिशन शक्ति के नाम किए वो वास्तव में सराहनीय है। रविवार को हमारी टीम को जो पुरूस्कार मिला वो हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है और हमें आगे भी उत्साहित करेगा कि हम लगातार मिशन शक्ति पर कार्य करें और आज के समय को देखते हुए इन महिला हैल्प लाइन नंबरों के विषय में जागरूक होना बहुत जरूरी है। सचिव रीमा अग्रवाल ने सभी को जहां महिला हैल्प लाइन नंबरों की जानकारी दी वहीं मीरा मोहन और उपाध्यक्ष चित्रा जौहरी ने सभी को नारी सम्मान की शपथ दिलाई। साथ ही बुराई का प्रतीक रावण को फूंक कर सबको प्रेरित किया कि इसी तरह अपने अंदर के द्वेष और बुराईयों को मिटा दो,जला दो। इस अवसर पर अध्यक्ष दीक्षा सक्सेना, सचिव रीमा अग्रवाल,कोषाध्यक्ष सौम्या स्वामी ,मीडिया प्रभारी एकता सक्सेना, उपाध्यक्ष चित्रा जौहरी, मीरा मोहन, पूजा अग्रवाल,आस्था भसीन, पूनम सिंह आदि सोसायटी पदाधिकारी और सदस्याएं मौजूद रहीं।
ब्यूरो रिपोर्ट ऑल राइट्स न्यूज़ !