Gaya:गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान में धू-धू कर जला रावण, गांधी मैदान पुलिस छावनी में रहा तब्दील
सौरभ कुमार,गया बिहार
गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भगवान राम ने एक वाण से रावण का वध कर दिया. रावण, कुंभकरण और मेघनाद का जैसे ही वध हुआ उनके प्रतीकात्मक स्वरूप पुतले धू-धू कर जल उठे. पूरा मैदान पर जलकर आग की चिंगारियां पड़ रही थी. बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर दशहरे का पावन पर्व रावण दहन के साथ संपन्न हो गया.
रावण वध के दौरान पुरा गांधी मैदान पुलिस छावनी में तब्दील नजर आया. इस दौरान गांधी मैदान में जमकर आतिशाबाजी हुई. हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने इसका लुत्फ उठाया. पूरा गांधी मैदान महिलाओं, पुरूषों और बच्चों से भरा हुआ था.
रावण वध से पूर्व शहर के आजाद पार्क से पूरे गाजे-बाजे के साथ पारंपरिक विशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा और गांधी मैदान तक पहुंचा. गांधी मैदान में रावण वध को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. वहां मौजूद लोग राम की जयजयकार कर रहे थे.