बमनपुरी बरेली की होली पर होने वाली रामलीला में रावण बध लीला का मंचन हुआ।
श्री रामलीला सभा बमनपुरी बरेली की होली पर होने वाली 161 वर्ष पुरानी रामलीला में बुधवार 7 अप्रैल 2021 को रावण बध लीला का मंचन हुआ।
देर रात रावण के पुतले का भी दहन हुआ।
कोरोना काल मे चल रही इस रामलीला में इंद्रदेव त्रिवेदी, निर्भय सक्सेना, जनार्दन आचार्य जी ने मास्क भी बांटे।
प्रिमिला जी को माला पहनाकर सम्मानित किया।
पुलिस अधीक्षक राज कुमार जी को रामलीला सभा ने अंग वस्त्र/ पटका देकर सम्मानित किया।
बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !