रूद्राक्ष वेल सोसायटी द्वारा राशन वितरण का कार्य किया गया
कोरॉना वायरस काल मै कुछ समजिक संस्था कार्य कर रही है जैसे की रुद्राक्ष वेलफेयर सोसायटी द्वारा राशन वितरण का कार्य चल रहा है
जो इस सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित श्रीवास्तव जी है
जिन्होंने पूरे लॉक डाउन मै राशन बटना का कार्य चल रहा और उनके साथ उनके कार्य करता शुभम ,अमन ,आदित्य दीक्षित,ज्योति सिंह ,पुनीता पांडेय जी लोग राशन वितरण का कार्य कर रहे है
आलमबाग ,राजेन्द्र नगर चारबाग़,बिजनौर सरोजिनी नगर,रजनी खंड ,रुचि खंड,आशियाना ,तेलीबाग,आज़ाद नगर,अमौसी एयरपोर्ट,बंथरा और सभी जगह पर कोई भी फोन करता है तो उनको पहुंचना का कार्य करते है ।।।।
शशांक तिवारी आल राईट न्यूज़ लखनऊ