Bareilly-नारायण सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा गरीब परिवार को किया गया राशन वितरण
न्यू गुप्ता कार बाजार पीलीभीत बाई पास रोड नियर सेटेलाइट बस स्टेंड बरेली में 51 राशन किट वितरण किए
कार्यक्रम में मुख्य अतिथी रोहित यादव एस. डी. एम.प्रथम बैधनाथ ट्राफिक एस.पी, प्रवेश अली ट्रैफिक इंस्पेक्टर , संजय पांडे नगर निगम, बरेली, अनिल गुप्ता , कुंवर पाल सिंह , विकास गु पता ,ने दीप प्रज्वलित कर किया, कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ साधक मुकेश कुमार शर्मा ने संसथान की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी, आए हुए दानदाता का स्वागत सम्मान किया गया।
बरेली से हर्ष सहानी की रिपोर्ट