कोरोना वायरस को लेकर सांसद कौशल किशोर की तरफ से बांटा गया राशन
लखनऊ दुबग्गा सीतापुर बाईपास पर कोरोना वायरस को लेकर सांसद कौशल किशोर की तरफ से उनके भतीजे नंदकिशोर रावत जी की तरफ से बांटा गया राशन
लॉक डाउन जनता कर्फ्यू के लगते ही असहाय निर्बल बेसहारा गरीब के प्रति बीजेपी के सांसद कौशल किशोर की तरफ से उनके भतीजे नंद किशोर रावत और उनके भाई अजय रावत और उनके साथ में कई लोग भी रहे मौजूद रहे गरीब जनता को बांटा राशन ढाई किलो आटा 1 किलो चावल और एक नमक की पैकेट ढाई सौ ग्राम तेल मिर्चा सभी गरीब यह समान पाकर बहुत ही खुश हुए और बीजेपी के नेता सांसद कौशल किशोर और उनके भतीजे नंदकिशोर को और उनके भाई अजय रावत को किया बहुत धन्यवाद दिया।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ