मुंबई में अस्पताल में भर्ती मरीज़ की आँख चूहे ने कुतरी, मौत !
बीएमसी के राजावाडी अस्पताल में यह घटना घटी है। यहां के ICU विभाग में भर्ती एक मरीज़ की आंख की पलकों के हिस्से को चूहे ने कुतर दिया है। प्रशासन ने इसकी जांच का आदेश दे दिया है।
24 वर्षीय व्यक्ति को सांस की तकलीफ़ होने पर राजावाडी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था। राजावाडी अस्पताल की अधीक्षक ने बताया, ‘प्राथमिक जांच में चूहे द्वारा कुतरने की बात सामने आई है।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !