राष्ट्र जागरण युवा संगठन ने की प्रियंका के कातिलों को फांसी दिलाने की मांग
बरेली। समाज मे बढ़ रहे बलात्कार को लेकर फाँसी की सजा का कानून पारित करना राष्ट्र जागरण युवा संगठन आपसे ये मांग करता है
कि समाज में बढ़ रहे बलात्कार व हैदरावाद में हुई डॉ प्रियंका की सामुहिक बलात्कार के बाद जलाकर की गई नृशंस हत्या को लेकर संगठन बहत क्षुब्ध है और आपसे ये मांग करता है। इस तरह के अपराधियों को दामाद की तरह जेल में ना रख कर उन्हें तुरंत फाँसी की सज़ा दी जाए। ताकि अन्य अपराधियों में भय व्यापत हो और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति न हो , हमारी बहन बेटियां निर्भय होकर कहीं भी आ जा सके । हमारा आपसे अनुरोध है कि हमारे देश में कठोर कानून बनने के बाद भी बढ़ रहे घृणित यौन अपराधों की गहनता से समीक्षा के लिए एक समिति बनाकर वास्तविक कारणों का संज्ञान लेते हए जघन्य यौन अपराधों पर अकुश लगाने की रूपरेखा तैयार की जाए और इस तरह के जघन्य अपराधों में त्वरित कार्यवाही की प्रक्रिया अमल में लायी जाए ताकि दोषियों को जल्द से जल्द उनके अंजाम तक पहुंचाया जा सके । राष्ट्र जागरण युवा संगठन डॉ प्रियंका रहता के बलात्कारियों – हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा की मांग भी करता है । कला