राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल ने किया संगठन कार्यकरणी का विस्तार और सम्मान
बरेली (हर्ष सहानी) : राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल की मासिक बैठक हुई , जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गोपेश अग्रवाल ने की , बैठक में चर्चा के उपरांत तय हुआ आगामी माह में इन बिंदुओं पर अधिकारियों से और सरकार से वार्ता की जाएगी जैसे मिलावटखोरों व नकली माल बेचने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई । बरेली लखनऊ हाईवे जल्द जल्द कार्य पूर्ण हो । बरेली शहर में विकास कार्य लय समय में पूर्ण हो 4 ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों को संगठन से जोड़ा जाए ।
महानगर अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा ने महानगर में पदाधिकारियों की घोषणा के साथ इकाइयों की भी करी घोषणा
जिसमें महानगर उपाध्यक्ष के पद पर आशु अग्रवाल ( ट्रांसपोर्ट ) और रचित अग्रवाल को संयुक्त महामंत्री महानगर मनोनीत किया वही महानगर शहर विधान सभा युवा की घोषणा की गई जिसकी अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल को मनोनीत किया , अंकित आटिया व मन्नत ठाकुर को युवा महामंत्री , सौभाग्य सक्सेना , अमन भांबरी , प्रियाश अरोड़ा को उपाध्यक्ष हेमंत शाक्य , सौरभ अग्रवाल , चेतन ठाकुर को उपाध्यक्ष युवा अमित कंचन को युवा कोषाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया ।
बरेली व्यापार संघ सूट धर्म काटा इकाई के भी पदाधिकारी घोषित किए गए जिसमें प्रदीप अधलक्खा को अध्यक्ष , कुलजीत सिंह बेदी महामंत्री , शिव सूरी कोषाध्यक्ष , अंकुर अग्रवाल , सोनू शर्मा , सुखबीर सिंह , गौतम उपाध्यक्ष , शंकर संरक्षक , मनीष खंडेलवाल , कलीम मियां , संगठन मंत्री , पंकज सेठी , गोपाल , हरविंदर सिंह मंत्री पद पर मनोनीत किए गए वही परसाखेरा और नादौसी से कई व्यापारियों ने व्यापार मंडल की सदस्यता ली जिसमें प्रमुख रूप से चोखे लाल गंगवार , अनुराग साहू करण , गंगाराम , बद्री पटेल जितेंद्र कश्यप आदि व्यापारियों ने सदस्यता ली और जल्द ही परसाखेड़ा इकाई बनाने की घोषणा करने की बात कही ।
संयोजक अमित भारद्वाज ने कहा जल्द ही अभी और व्यापारी हमारे साथ जुड़ेंगे
जिला अध्यक्ष गोपेश अग्रवाल ने कहा संगठन की कार्यशैली सदा व्यापारियों के हित में कार्य कर रही है जिसकी वजह से व्यापारी हमारे संगठन से जुड़ रहे हैं हमारा हर संभव प्रयास होगा हम व्यापारियों के लिए सदैव संघर्ष को तैयार हैं।
आज बैठक में हरीश वीक , तरुण साहनी , अरविंद अग्रवाल , जीतू देवनानी , अतुल कपूर सर्वेश रस्तोगी , संजीव अवतार , अग्रवाल , उबैद उर रहमान , शफीक उद्दीन , रचित अग्रवाल , आशु अग्रवाल आदि तमाम व्यापारी उपस्थित रहे।