राशन विक्रेताओं के खिलाफ खोला मोर्चा सामाजिक न्याय मोर्चा ने.
सामाजिक न्याय मोर्चा ने कलेक्ट्रेट पर दिया ज्ञापन ! जय किसान सेवा समिति रजिस्टर द्वारा सामाजिक न्याय मोर्चा के माध्यम से जनता चौपाल का आयोजन किया जाता है जिसमें लोग अपनी अपनी समस्या बताते हैं जिसको समिति संबंधित अधिकारी को भेजकर उसका निस्तारण करने का कार्य करती है !
दिनांक 28 9 2018 को समिति द्वारा वितरण किया गया नंबर पर कस्बा देव रनिया के लोगों के बुलावे पर समिति ने जनता चौपाल का आयोजन किया जिसमें लोगों ने बताया कि उनके गांव सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं 4 किलो यूनिट गल्ला वितरण कर आता है तथा वहां के अधिकतर लोगों का कहना है कि देव रनिया में राशन कार्डों को हर 2 माह के बाद दूसरे कोटेदारों का ट्रांसफर कर दिया जाता है !कोटेदारों के द्वारा हम कार्ड धारकों को जानबूझकर परेशान किया जाता है ! सभी कोटेदार 4 किलो यूनिट बांटने तथा राशन कार्डों का ट्रांसफर किए जाने की समस्या जब कार्ड धारकों ने मोहम्मद सोहेल शिव देवी तथा तोताराम के सामने कही तोताराम मोहम्मद सोहेल बसी गई गुस्से में आग बबूला हो गई और गाली गलौज करने लगे कहने लगे कि ऊपर ऑफिस खर्च भी होते हैं तथा पार्टी खर्च भी देना पड़ता है इसी कारण 4 किलो यूनिट राशन वितरण किया जाता है ! इन्हीं खर्चों के चलते कोटेदारों द्वारा राशन कार्डों को रद्द करने की धमकी द्वारा चंदा देने की धमकी बार-बार कार्ड धारकों को दी जाती है.