रसात ने खोल दी नगर निगम की पोल जल भराव से जनता परेशान शहर के नाले है चोक
जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी वारसी ने कहा कि मलूकपुर और जसौली में बारिश के दिनों में बहुत बुरा हाल हो जाता हैं, बारिश रुकने के 2 घण्टे बाद भी सड़क पर 3 से 4 फीट गन्दा पानी भरा रहता हैं, दुकानों और घरो में जलभराव हो जाता हैं.
लोगों का निकलना बैठना मुश्किल हो जाता हैं,इस जटिल समस्या से निजात के लिये नगर निगम को टक्कर की पुलिया को जल निकासी के लिये चौड़ी करना चाहिये ताकि पुलिया चौड़ी होगी तो तेज़ी के साथ बारिश का पानी निकल जायेगा,नगर आयुक्त महोदय से हम माँग करते हैं कि इस जटिल समस्या से इलाके के लोगो को निजात दिलाये।
बिहारीपुर,सौदागरान,दरगाह आला हज़रत,मलूकपुर पुलिस चौकी,बमनपुरी,बाजदारान,मलूकपुर नाला, कुँबरपुर, रेती, घेरशेख मिट्ठू ,जसौली,जखीरा आदि मोहल्ले के हज़ारो लोग इस जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं।मलूकपुर निवासी सुनील गुप्ता ने कहा कि नगर निगम को जलभराव की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिये जल निकासी का रास्ता निकालना चाहिये।
बमनपुरी निवासी उस्मान खान ने बताया कि मलूकपुर में जलभराव की समस्या से हज़ारो लोग परेशान,बिहारीपुर से लेकर जसौली टक्कर की पुलिया तक 3 से 4 फिट तक सड़क पर भरा बारिश का पानी,मलूकपुर बज़रिया में दुकानों के अंदर गुसा गंदा पानी,व्यापारी और रिहायशी राहगीर हैं.
जनसेवा टीम के महासचिव डॉ सीताराम राजपूत ने कहा कि अगर नगर निगम समय से नाले और नालियों की सफाई तलिझाड़ कर देता तो लोगों को जलभराव की समस्या से जूझ नही पड़ता,जनता पूरी तरह जनसमस्याओं से जूझ रही हैं, नगर निगम को नाले और नालियों की तलिझाड़ साफ सफाई अभियान चलाना चाहिये ताकि लोगो को जल समस्या से निजात मिले।