स्विटजरलैंड की वादियों में ‘रणवीर आॅन टूर’ बिखेरेगी भारतीयता की महक
दुनिया में स्विटजरलैंड अपनी दो खासियतों के लिए जाना जाता है । पहली अपनी खूबसूरत और हसीन वादियों के लिए , जिन्हें आपने अक्सर बॉलीबुड की फिल्मों में ही देखा होगा । दूसरी, स्विस बैंक यानि ब्लैक मनी को आसानी से जमा करने की सेफ जगह के रूप में । लेकिन अब स्विटजरलैंड एक ओर वजह से भी जाना जाएगा । जिसमें एक भारतीय की अहम भूमिका शामिल है।
दरअसल रणवीर सिंह की लोकप्रियता स्विटजरलैंड में इतनी ज्यादा है कि अब उनके नाम से वहां ट्रेन चलाई जाने वाली है । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्विस टूरिज्म डिपार्टमेंट जल्द ही ‘रणवीर आॅन टूर’ की शुरुआत करने जा रहा है. रणवीर स्विट्जरलैंड टूरिज्म के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं. इसके अलावा यहां उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. उनकी फिल्में यहां खूब चलती हैं।
रणवीर ऐसे पहले बॉलीवुड अभिनेता होंगे, जिन्हें ये सम्मान दिया जा रहा है. स्विट्जरलैंड रणवीर सिंह की पसंदीदा जगह है. पिछले साल भी रणवीर छुट्टियां मनाने स्विट्जरलैंड गए थे और वहां से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था.
आपको बता दें कि आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म ‘गली ब्वॉय’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इस समय रणवीर सिंह काम से ब्रेक लेकर स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं. लेकिन बात बस इतनी सी नहीं है. रणवीर की लोकप्रियता स्विटजरलैंड में इतनी ज्यादा है कि अब उनके नाम से वहां ट्रेन चलाई जाएगी.
रणवीर का कहना है कि यह मेरे मन का देश है। आप यहां कितनी बार भी जाएं, आप वहां कुछ नया ही पाएंगे। रणवीर ने ये पहले भी कहा है कि स्विट्जरलैंड में बिताई छुट्टियां उनके लिए सबसे ज्यादा रिलैक्सिंग होती हैं.