सहकारिता विभाग के मंत्री राणा रणधीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस वार्ता किया
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रानारणधीर सिंह ने बताया कि धान अधिप्राप्ति सरकार पैक्सों और बैंकों के माध्यम से करती है। राज्य सरकार द्वारा बिना प्रीमियम के बिहार राज्य फसल सहायता योजना बनाई गई है जो कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से प्रेरित हो कर बनाया गया है जिसके अंतर्गत किसानों को दो हेक्टेयर तक 20 प्रतिसत से ज्यादा नुकसान होता है तो पर हेक्टेयर 10 हज़ार मुआवजा दिया जाएगा लेकिन अगर किसानों को 1 परसेंट भी छती होती है तो 15 हज़ार सरकार उसका सहायता देगी।
रानारणधीर सिंह ऑन पैक्स—– पैक्सों को किसान कल्याण केंद्र के रूप में कंप्यूटराइज किया जाएगा जिसमे राज्य सरकार पैक्सों को यांत्रिक सुविधा देगी जिसमे ट्रैक्टर, पम्पिंग सेट फसलों के कटिंग यंत्र जैसी सुविधाएं देगी ताकि किसानों को किसी तरह का समस्या न हो। इन यांत्रिक सुविधाओं को किसान किराए पर ले सकेंगे।
12 हज़ार 300 करोड़ रुपये किसानों के बीच बटेगा समर्थन मूल्य 1500 से बढ़ कर 1735 रुपये होने पर।
राणा रणधीर ऑन पैक्सों में ड्रायर— वहीं मंत्री राणा रणधीर सिंह ने बताया की धान की अधिप्राप्ति में नमी की समस्या से निपटने के लिए पैक्सों में ड्रायर लगेगी ताकि नमी की समस्या न हो।