रामगंगा पर निर्माणधीन पुल पर से गिरने से कर्मचारी की मौत !
बरेली के थाना क़िला के मोहल्ला छावनी निवासी रति राम पुत्र सुख वसी लाल सेतु निगम में कर्मचारी थे !
म्रतक रतिराम के रिश्तेदार हुकुम सिंह ने बताया 13 दिसम्बर को रामगंगा पर बन रहे पुल पर काम कर रहे थे ! शाम 5 बजे अचानक पैर फिसल गया और नीचे गिर गए ! रति राम को घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान रतिराम की मौत हो गई !