रामगंगा मेला में पुल और ट्रेन से अपनी जिंदगी से कर रहे खिलवाड़ , पुलिस कर रही नजर अंदाज !
आप देख रहे बरेली रामगंगा के चौबारी मेला में पहुची लाखो की भीड़ कुछ लोग अपनी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है लगभग 30 फिट की उचाई से किस तरह जान खतरे में डाल कर कूद रहे है
अगर कोई घटना हो जाती है तो कौन होगा जिम्मेदार चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है फिर भी इनको रोकने वाला कोई नही रेलवे के अधिकारी और पुलिस चेतावनी देते है कोई भी सवारी ट्रेन की छत पर नही चढ़ेगा आप देख रहे है रेलवे की किस तरह की लापरबाही आप देख रहे है ट्रेन की छत पर और डिब्बो के जोड़ पर सवारी बैठी है औऱ खड़ी है अगर कोई हादसा हो जाता है इसका जिम्मेदार कौन होगा