राखी की बिक्री पर मंदी !
राखी की बिक्री में बाज़ार में मंदी देखने को मिल रही है… दुकानदारों का कहना है इस बार राखी में काफी तरीके के नए डिजाइन आये है…
तिरंगे रंग की भी राखी बनकर बाज़ार में आई है… पिछली बार जिस तरह की राखी की सेल थी,इस बार बाज़ार में देखने को नहीं मिल रही है …दुकानदारों का कहना है पिछले साल के मुकाबले इस बार राखी की बिक्री में काफी मंदी आई है…दुकानदारों का यह भी कहना है कि इस बार दुकानों की संख्या ज़्यादा होने की वजह से यह चीज़ देखने को मिल रही है।