राज्य महिला आयोग की सदस्य रश्मि जायसवाल ने सुनी महिलाओ की समस्याएं !
सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश शासन रश्मि जायसवाल ने जनपद में पहुंचकर सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ विगत माह हुई जनसुनवाई में शिकायतों की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि कोई भी जनसुनवाई की शिकायतें पेन्डिग में न रखी जाये।
उनका शत प्रतिशत नियमानुसार निस्तारण किया जाये। सदस्य महोदया ने महिला उत्पीड़न की घटनाओं की जनसुनवाई के दौरान उत्पीड़ित महिला उन्नति गुप्ता, पति सौरभ गुप्ता निवासी नवादा शेखान के द्वारा अत्याधिक उत्पीड़न किया गया, जिसकी शिकायत विगत माह जनसुनवाई में की थी जिसके द्वारा मेरी सहायता करते हुये मुझे न्याय दिलाया, किन्तु अब ससुराल वाले व पति धमकाते है जिस पर सदस्य महोदया ने कहा कि डरने की कोई जरुरत नही है इंसाफ जरुर मिलेगा। उन्होने कहा कि महिलाओं पर बेवजह उत्पीड़न करने वालों को बक्शा नही जायेगा। महिलाओं को न्याय जरुर मिलेगा। सदस्य महोदया ने बेबी, अपसाना, जीनत, रेखा, ज्योति बाला, ज्योति, ऊषा देवी, प्रीति रानी, पूनम गुप्ता, मीरा, रेखा शर्मा आदि उत्पीड़त महिलाओं की जनसुनवाई करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि उत्पीड़त महिलाओं की शिकायतों का नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर निस्तारण किया जाये। सदस्य महोदया ने जनसुनवाई के उपरान्त बेटी बचाओ, बेटी बढ़ाओ वर्ष-2019 के कलेण्डर वितरित किये। बैठक में ज़िला प्रोबेशन अधिकारी, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी, थाना महिला एस एच ओ, उप निरीक्षक, महिला कल्याण अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, संरक्षण अधिकारी सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित थे।