अखिल भारतीय उद्योग व्यापार की महानगर युवा शाखा के अध्यक्ष बने रजनीश सक्सेना

बरेली अखिल भारतीय उद्योग व्यापार की महानगर युवा शाखा के अध्यक्ष बने युवा व्यवसायी/समाजसेवी रजनीश सक्सेना, वरिष्ठ उद्योगपति सी0एल0शर्मा (संरक्षक), संजय शर्मा (महामंत्री), डा0 सरताज हुसैन (कोषाध्यक्ष), एन0पी0 गंगवार, राजेन्द्र गुलाटी, शैलेन्द्र सिंह (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) . सुरेन्द्र रस्तोगी (जिलाध्यक्ष)/सुधीर गोयल (महानगर अध्यक्ष)।

माहौल था राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के महानगर की युवा शाखा के गठन का, जिसका आयोजन उपजा प्रेस क्लब प्रांगण में, वरिष्ठ व्यापारी नेता व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र रस्तोगी के मुख्य आतिथ्य में, वरिष्ठ उद्योगपति सी0एल0शर्मा के संरक्षण में, युवा उद्योगपति व समाजसेवी रजनीश सक्सेना के नेतृत्व में, व्यवसायी संजय शर्मा, डा0 सरताज हुसैन, एन0पी0 गंगवार, राजेन्द्र गुलाटी के संयोजन में, महानगर महामंत्री सैयद सिराज अली, मुकेश सिंघल के कुशल संचालन में किया गया।इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र रस्तोगी ने महानगर युवा अध्यक्ष के पद पर रजनीश सक्सेना, महामंत्री के पद पर संजय शर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर डा0 सरताज हुसैन एवं संरक्षक वरिष्ठ उद्योगपति सी0एल0शर्मा को मनोनीत किये जाने की घोषणा की साथ ही उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि युवा टीम पूरे जोश के साथ काम करेगी और सफलताओं के नये आयाम स्थापित करने में पूरी शक्ति लगा देगी।

 इस अवसर पर महानगर महामंत्री सैयद सिराज अली व मुकेश सिंघल ने बताया कि आगामी 9 अगस्त को बरेली व मुरादाबाद मण्डल का मण्डलीय सम्मेलन, बरेली में होगा जिसमें जिला व महानगर की दोनों टीमों का शपथ ग्रहण समारोह भी होगा। इस अवसर पर जिला महामंत्री विकास अग्रवाल ने बताया कि आगामी 3 सितम्बर को, रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में, लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम में बरेली से लगभग 1000 व्यापारियों के सम्मिलित होने की संभावना है।

युवा महानगर महामंत्री संजय शर्मा व कोषाध्यक्ष डा0 सरताज हुसैन ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य बाजार के प्रत्येक व्यापारी को संगठन से जोड़ना है साथ ही व्यापारियों के सम्मान व हितों की रक्षा सर्वोपरि है। इस अवसर पर युवा महानगर अध्यक्ष रजनीश सक्सेना ने कहा कि हमारी युवा टीम व्यापारियों के हितों में अपनी सम्पूर्ण क्षमताओं के साथ कार्य करेगी साथ ही अपनी युवा टीम की घोषणा की जिसमें संरक्षक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एन0पी0गंगवार, राजेन्द्र गुलाटी, शैलेन्द्र सिंह, रवि सैनी, सुशील कुमार सिंह, राकेश पटेल, रनवीर सिंह, उपाध्यक्ष गोविंद सैनी, विजय मिश्रा, सलिल मथुरिया, हितेश तनेजा, रोहित राकेश, चन्द्रभान सिंह, योगेश ओबराय, सत्येन्द्र चौहान, जतिन अरोरा, आलोक कुमार अग्रवाल, राजेश कुमार अग्रवाल संगठन मंत्री श्याम गुप्ता मो0 तारिक शमीम, इफतार उद्दीन, महिला प्रभारी श्रीमती निरूपमा अग्रवाल, तूलिका अग्रवाल प्रचार मंत्री पी0सी0 अग्रवाल, मंत्री निखिल रस्तोगी, विकास चित्रांश, सत्येन्द्र प्रकाश, मनोज अग्रवाल, शुभम रस्तोगी, धर्मेश सोना, मयंक अग्रवाल, पारस अग्रवाल, रितेश, मो0 आरिफ, विकास भारती, शाहरूख हुसैन, सैदफुल्लाह, कार्यकारिणी सदस्य फरमान खान, ताजिम बिलाल, मुशाहिद खान, अफ्फान गौहर, कामरान शौकत, वजीर अहमद, रोहित कुमार, आशू, पं0 कृष्ण कुमार शर्मा, फिरोज शम्सी, बलवीर सहाय सक्सेना, चंदन अरोरा, साहिल नहीम आदि रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: