दिल्ली का सबसे बड़ा एनकाउंटर : राजेश भारती गैंग के चार बदमाश ढेर, 6 पुलिसवाले जख्मी
दिल्ली के छतरपुर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दिल्ली पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मोस्ट वांटेड गैंगस्टर राजेश भारती समेत 4 बदमाशों को ढेर कर दिया है।
वहीं इस मुठभेड़ में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के 6 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं। मुठभेड़ को स्पेशल सेल के एसपी पंकज सूद और इंस्पेक्टर प्रभात लीड कर रहे हैं।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज छतरपुर में कई राज्यों में मोस्ट वांटेड राजेश भारती गैंग के चार इनामी अपराधियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. एक लाख रुपये का इनामी बदमाश राजेश भारती हरियाणा पुलिस की कस्टडी से भागा हुआ था. एनकाउंटर में एक बदमाश सहित छह पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर राजेश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए अपने गैंग के साथ छतरपुर में आने वाला है. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछा रखा था. इसी दौरान आज यह मुठभेड़ हो गई जिसमें चार बदमाश ढेर हो गए. गोली लगने से घायल एक बदमाश और छह पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक लाख के इनामी गैंगस्टर राजेश भारती पर दिल्ली समेत कई राज्यों में दर्जनों मामले दर्ज हैं. पुलिस अब उसके और उसके साथियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है. पिछले दस सालों में दिल्ली पुलिस का यह सबसे बड़ा एनकाउंटर बताया जा रहा है.