राजधानी लखनऊ जिस तरह नगर निगम कर्मचारी साफ-सफाई को कड़कती धूप में काम कर रहे हैं।
राजधानी लखनऊ जिस तरह नगर निगम कर्मचारी साफ-सफाई को कड़कती धूप में काम कर रहे हैं।
वही अलीगंज थाना के अंतगर्त जेड एस अपार्टमेंट के सामने साफ-सफाई को लेकर हुए विवाद में नगर निगम के सेनेटरी सुपरवाइजर राजेंद्र कुमार वाल्मीकि को बहुत ही बेरहमी से फ़िरदौस ख़ान एवं चार-पांच अन्य लोगों द्वारा मारपीट हुई।
मौके पर थाना अलीगंज प्रभारी निरीक्षक एवं एसीपी अलीगंज मौजूद।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ