केरल में बारिश का कहर जारी, 67 लोगों की मौत
लगातार हो रही बारिश से केरल सदी के सबसे भीषण बाढ़ की चपेट में आ गया है। अभी तक 67 लोगों की मौत हो चुकी है और बाढ़ का पानी आ जाने के बाद कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को शनिवार दोपहर तक के लिए बंद कर दिया गया है। मुन्नार में 82 पर्यटक बस में फंसे हुए हैं। सभी मार्ग बाढ़, बारिश के चलते बंद है। पीएम मोदी ने केरल में बाढ़ को लेकर सीएम से बात की और पूरे सहयोग का आश्वासन दिया.
राज्य के सभी 14 जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। दक्षिणी रेलवे और कोच्चि मेट्रो ने गुरुवार को अपनी सेवाएं निलंबित कर दी हैं। राज्य सरकार ने सभी स्कूलों और कॉलेज को शनिवार तक बंद रखने का आदेश दिया है और इस दौरान होने वाली सभी परीक्षाओं को भी रद कर दिया गया है। राष्ट्रीय आपदा बल ने 926 लोगों को पथमथिट्टा, कोझिकोड, एर्नाकुलम, त्रिशूर और आलप्पुषा से सुरक्षित निकाला। राज्य में इससे पहले 1924 में बाढ़ से ऐसी ही तबाही मची थी।
पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि मैंने केरल में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से दोबारा बात की। हमने राज्य में बाढ़ की स्थिति पर चर्चा की। रक्षा मंत्रालय से राज्य में बचाव और राहत कार्यों को तेज करने के लिए कहा गया है। मैं केरल के लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी मुख्यमंत्री पिनाराई से बात की। उन्होंने कहा कि केरल में बाढ़ को लेकर मेरी केरल के सीएम से बात हुई है। केरल में बाढ़ के हालात देखते हुए केन्द्र अतिरिक्त एनडीआरएफ की टीमों को केरल भेज रहा है। हम हर संभव सहयोग दे रहे हैं और लगातार सीएम के साथ संपर्क में बनें हुए हैं.