स्वतंत्रता दिवस को मद्देनजर रखते हुए रेलवे ने बढ़ाई सुरक्षा
बरेली : पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल यात्रियों एवं रेल उपयोगकत्र्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सदैव तत्पर रहता है। आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर असामाजिक तत्वों के मंसूबों को निष्क्रीय करने के लिए मंडल का रेलवे सुरक्षा बल सक्रीय हो गया है। तदनुसार रेलवे सुरक्षा बल द्वारा इज्जतनगर, मथुरा छावनी, कन्नौज आदि स्टेशनों पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
इसी के अंतर्गत स्टेशनों पर कार्यरत सफाईकर्मी, टिकट जांच कर्मी तथा वैंडरों के साथ सम्मेलन कर उन्हें निर्देश दिया गया।
स्टेशन परिसर एवं ट्रेनों में पूरी सतर्कता बरतें, यदि उन्होंने किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु अथवा व्यक्ति नजर आये तो वे तत्काल रेलवे सुरक्षा बल अथवा राजकीय रेलवे पुलिस को सूचित करें।
एस.आई.पी.एफ. चन्द्रवीर सिंह की अगुवाई में इज्जतनगर रेलवे स्टेशन परिसर एवं लेट फार्म संख्या 1 पर गाड़ी संख्या 05335 में बैठे यात्रियों एवं उनके सामानों की सघन चेकिंग की गई तथा सभी कुछ सामान्य पाया गया।
रेलवे प्रशासन द्वारा सम्मानित यात्रीगण एवं रेल उपयोगकत्र्ताओं से अपील की जाती है कि वे भी यात्रा के दौरान पूरी सतर्कता बरतें तथा किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु अथवा व्यक्ति की सूचना तत्काल रेलवे सुरक्षा बल अथवा राजकीय रेलवे पुलिस को दें। यह अभियान सम्पूर्ण इज्जतनगर मंडल निरंतर जारी रहेगा।