कोरोना के खतरे को देखते हुए रेलवे ने कैंसिल कीं 168 ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

कोरोना का असर हवाई यातायात के साथ-साथ रेल यात्रा पर भी देखने को मिल रहा है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कोरोना वायरस के कारण 168 ट्रेनों को 20 मार्च से 31 मार्च तक के लिए कैंसिल कर दिया है.

रेलवे ने यह फैसला ट्रेन में यात्रियों की संख्या में आई कमी को देखकर किया है. हालांकि, इतनी मात्रा में रद्द की गई ट्रेनों के कारण रेल में यात्रा का प्लान कर चुके यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.

इससे पहले भारतीय रेलवे ने 80 ट्रेनों को कोरोना के खतरे को देखते हुए रद्द कर दिया था. रद्द की गई ट्रेनों में उत्तर रेलवे की 8 ट्रेनें शामिल हैं.

रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट

इसमें छत्रपति शिवाजी महाराज निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस, दिल्ली सराय रोहिल्ला पठानकोट एक्सप्रेस, अंबाला कैंट श्रीगंगानगर अंबाला इंटरसिटी एक्सप्रेस, नई दिल्ली फिरोजपुर शताब्दी एक्सप्रेस और हजरत निजामुद्दीन से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस राजधानी एक्सप्रेस शामिल है.

रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट

महामारी बन चुके कोरोना के खतरे को देखते हुए रेलवे अलर्ट पर है. इंडियन रेलवे ने मंडल रेल अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिया है. इन निर्देशों में भारतीय रेल में किसी भी ऐसे कैटरिंग कर्मचारी को खान-पान की सेवा में नियुक्त न करने की बात कही गई है, जिसे सर्दी जुकाम या सांस लेने में दिक्कत हो रही हो.

रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट

रद्द की गई ट्रेनों की सूची में लंबी दूरी की भी कुछ ट्रेनें हैं. इसके अलावा इंडियन रेलवे ने गुरुवार की सुबह 7.30 बजे तक 524 रद्द ट्रेनों की लिस्ट जारी की थी. इन ट्रेनों में मेल, जनशताब्दी, सुपरफास्ट ट्रेनें, पैसेंजर, एक्सप्रेस और हमसफर गाड़ियों के साथ कुछ स्पेशल ट्रेनों को भी रद्द किया गया है.

रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट

रेलवे ने गुरुवार के लिए अब तक 405 ट्रेनें पूरी तरह से रद्द की हैं, जबकि 119 गाड़ियों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. इसके अलावा सुबह के 7:30 बजे तक 34 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं.

कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखने के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप नेशनल ट्रेन इंक्वारी सिस्टम (NTES) का इस्तेमाल कर सकते हैं. रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 से भी रद्द ट्रेनों का पता लगाया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *