रेलवे का GST पर बड़ा फैसला, जानिये, कहां होगी यात्रियों को बचत
अगर आप रेल में सफर करते हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है । जी हां, रेल मंत्रालय ने GST पर बड़ा फैसला लेते हुए, यात्रियों को राहत देने की तैयारी कर ली है । रेलवे ने रेल में मिलने वाले खाने के सामान और ड्रिंक पर GST 18 फीसदी की जगह 5 फीसदी की दर को मंजूरी दे दी है।
सरकार के इस फैसले के बाद से सभी ट्रेन, प्लेटफॉर्म और स्टेशन पर मिलने वाला खाने का सामान या ड्रिंक पर फ्लैट 5 फीसदी की दर से GST लगेगा। इंडियन रेलवे, इंडियन रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉरर्पोरेशन लिमिटेड के सप्लाई किए फूड और ड्रिंक सभी पर लागू होगा। इस पर इन्पुट क्रेडिट की सुविधा नहीं मिलेगी।
सरकार ने पहले लगाया था 18 फीसदी GST
गौरतलब है कि सरकार ने पहले ट्रेन के अंदर, प्लेटफॉर्म और स्टेशन पर मिलने वाले फूड और ड्रिंक पर 18 फीसदी GST लगाया था जिसे घटाकर अब 5 फीसदी कर दिया गया है। रेलवे में GST घटाए जाने का असर रेलवे कैटरिंग व कैटरिंग लाइसेंस पर भी दिखाई पड़ेगा। जिससे रेल यात्रियों को सस्ती दर पर फूड प्रोडक्ट मिल सकेंगे ।