रेलवे ने आईवीआरआई रोड पर 8 घंटे यातायात ब्लाक रखा ,4 बजे से दोपहर12 बजे तक !
9 दिसम्बर, 2018ः इज़्ज़तनगर मंडल के इज़्ज़तनगर-भोजीपुरा के मध्य आई.वी.आर.आई. रोड पर स्थित समपार सं. 242/स्पेशल पर सीमित ऊँचाई वाला सब-वे स्थापित करने हेतु 8 घण्टे का यातायात ब्लाक आज 9 दिसम्बर, 2018 (रविवार) को प्रातः 4 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रदान किया गया था।
ब्लाक का कार्य पूर्ण होने के पश्चात लोको पाॅवर निकाल कर ट्रेक को जाँचने के पश्चात दोपहर 12.बजकर 30 मिनट पर लाइन फिट दे दिया गया। इस लाइन पर पहली सवारी गाड़ी सं. 55352 लालकुआं-बरेली सिटी को निकाला गया।