रेलवे के बाबू ने नौकरी के नाम पर की चार लाख की ठगी
बरेली-बिहारीपुर कासगरान निवासी शीला देवी पत्नी स्व दिनेश कुमार ने बताया उसके पति रिटायर्ड जेई थे उनकी मौत के बाद पेंशन से परिवार का गुजारा होता है कुँवरपुर में क्लीनिक चलाने वाले गौरीशंकर कश्यप से उनकी जान पहचान थी उसने उनके बेटे की नौकरी रेलवे में लगवाने की बात कही बोला तुम्हारे बेटे बेरोजगार है |
मेरे बड़े भाई दिल्ली रेलवे बोर्ड में चीफ ऑफिसर हैं उनकी रेलमंत्री से पहचान है तुम्हारे बेटे की नौकरी लग जाएगी लेकिन पांच लाख रुपए खर्च होंगे मैं उसके झांसे में आ गई 2013 में उसने मुरादाबाद डीआरएम ऑफिस में तैनात बाबू अनिल कुमार पुत्र मुन्ना लाल निवासी चंदन नगर से अपने क्लीनिक में बुलवाया इसके बाद उन्होंने बेटे की नौकरी के नाम पर पाच लाख की बात हुई |
दो लाख पहले मांगे हमने दो लाख दिए टी टी के फार्म पर हस्ताक्षर कराकर और चार फोटो पेपर की फोटो स्टेट ले गया उसके बाद उन्होंने बताया 2 से 3 साल प्रमोशन में लगेंगे बेटे को नौकरी लग जाएगी 2017 में फिर दो लाख मांगे उनके बेटा पास हो गया है 14 अप्रैल को ट्रेनिंग में जाना है इसलिए अधिकारियों को दो लाख देने के लिए मांगे उन्होंने लोन लेकर दो लाख और दिए लेकिन बाद में पता चला उनसे ठगी कर ली गई है सदमे से उन्हें हार्ट अटैक भी पड़ गया रूपए बापस मांगे तो आरोपी बाबू अनिल कुमार और डॉक्टर उन्हें धमकी दे रहे हैं पीड़िता पहुत परेशान है | उसने कोतवाली में तहरीर दी कोतवाली पुलिस ने कार्यवाई करने का भरोसा दिया है | मुकदमा लिखकर कार्रवाई करेंगे |