रेल यात्री कृपया ध्यान दें ,1अप्रैल से रेल किरायों में होगी बचत

rail-620x400-new

1 अप्रैल यानी नया वित्त वर्ष कुछ ही दिन दूर है. आपको याद होगा बजट में काफी चीजों को सस्ता किया गया था. अब नए वित्त वर्ष यह चीजें सस्ती हो जाएंगी. वित्त वर्ष 2018-19 की शुरुआत के साथ ही बजट में प्रस्तावित प्रावधान भी लागू हो जाएंगे. शायद आपको याद न हो कि क्या-क्या सस्ता हुआ है. आइये आपको बता दें, 1 अप्रैल से क्या-क्या सस्ता हो जाएगा और किन चीजों के लिए आपको कम खर्च करना होगा.

ऑनलाइन रेलवे टिकट सस्ता होगा
सरकार ने बजट 2018 में ई-रेलवे टिकट पर सर्विस टैक्‍स घटा दिया है. जिसकी वजह से 1 अप्रैल 2018 से ट्रेन में सफर करना सस्ता हो जाएगा. हालांकि, यह सर्विस सिर्फ उन्हीं को मिलेगी जो ऑनलाइन टिकट की बुकिंग करेंगे.

kaju-new

कच्चा काजू के दाम घटेंगे
सरकार ने बजट में कच्चे काजू पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 2.5 फीसदी की थी. यह 1 अप्रैल 2018 से यह लागू हो जाएगी. अभी तक इस पर कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी है.

सोलर टेंपर्ड ग्लास व सोलर बैटरी सस्ती होंगी
सोलर टेंपर्ड ग्लास पर बेसि‍क कस्टम ड्यूटी को 5 फीसदी से घटाकर शून्य कर दि‍या गया है. इससे ये सस्ते होने वाले हैं. इसके अलावा सोलर बैटरी के दाम में भी कमी आने वाली है.

LNG-Ship-new

 

LNG (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस) के दाम कम
लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस यानी एलएनजी के लिए भी अब कम कीमत चुकानी होगी. सरकार ने 1 अप्रैल से इसे 2.5 फीसदी सस्ता कर दिया है.

नि‍केल पर घटेंगे दाम
बजट में निकेल पर बेसि‍क कस्टम ड्यूटी को शून्य कि‍या गया है. 1 अप्रैल से इसके दाम में 2.5 फीसदी की कमी आने वाली है.

lather-products-new

ये आइटम्स भी होंगे सस्ते
कॉक्लियर इंप्लांट से जुड़े उपकरण, बॉल स्क्रू और लीनियर मोशन गाइड जैसी चुनिंदा वस्‍तुएं व इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स आइटम के दाम कम होंगे. इनके अलावा पीओएस मशीनें, फिंगर स्कैनर, माइक्रो एटीएम, आइरिस स्कैनर, आरओ, मोबाइल चार्जर, देश में तैयार हीरे, टाइल्स, तैयार लेदर प्रॉडक्ट्स, नमक, जीवनरक्षक दवाएं, माचिस, एलईडी, एचआईवी की दवा, सिल्वर फॉइल, सीएनजी सिस्टम भी सस्ती हो जाएंगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: