राहुल का BJP- RSS पर तीखा हमला,बयान को सैनिकों का अपमान बताया

rahul-gandhi_2018021214294n

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत का सेना तैयार करने वाले बयान पर राजनीति शुरू हो गई है । मोहन भागवत के इस बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए, सोमवार को ट्वीट किया, ‘RSS चीफ का यह बयान हर भारतीय का अपमान है, क्योंकि उन्होंने देश के लिए शहादत देने वालों का अपमान किया है। यह देश के झंडे का भी अपमान है, क्योंकि तिरंगे को सलाम करने वाले सैनिकों का अपमान किया गया है। भागवत को सेना और शहीदों का अपमान करने के लिए शर्म आनी चाहिए।’

आपको बता दें कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत छह दिन की मुजफ्फरपुर यात्रा के अंतिम दिन जिला स्कूल मैदान में आरएसएस के स्वयं सेवकों को संबोधित किया।जहां उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो देश के लिये लड़ने की खातिर RSS के पास तीन दिन के भीतर ‘सेना’ तैयार करने की क्षमता है। इसके आगे बोलते हुए कहा कि सेना को सैन्यकर्मियों को तैयार करने में छह-सात महीने लग जाएंगे, लेकिन संघ के स्वयं सेवकों को लेकर यह सेना तीन दिन में तैयार हो जाएगी। यह हमारी क्षमता है पर हम सैन्य संगठन नहीं, पारिवारिक संगठन हैं, लेकिन संघ में मिलिट्री जैसा अनुशासन है। अगर कभी देश को जरूरत हो और संविधान इजाजत दे तो स्वयं सेवक मोर्चा संभालने में सक्षम हैं।

वहीं भागवत के इस बयान पर संघ की तरफ से भी आई सफाई में कहा गया कि भागवत के बयान को संदर्भ से हटकर पेश किया गया है। संघ की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘मोहन भागवत भारतीय सेना की तुलना RSS से नहीं कर रहे थे। हकीकत में उन्होंने कहा था कि आर्मी अपने जवानों को तैयार करने में 6 महीने का समय लेती है। अगर RSS ट्रेनिंग दे तो सैनिक 3 दिन में स्वयंसेवक भी बन सकते हैं।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: