कांग्रेस ने खेला दाव चुनाव के बीच में बड़ा फैसला , राहुल गांधी की ताजपोशी आज
गुजरात चुनाव के बीच में राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने के पीछे कांग्रेस का बड़ा दांव माना जा रहा है. राहुल गांधी को आज कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया जाएगा. राहुल गांधी ने 4 दिसंबर को इस पद के चुनाव में नामांकन किया था. पार्टी में शहजाद पूनावाला के विरोध के बीच राहुल गांधी का अध्यक्ष बनना तया था क्योंकि उनके खिलाफ किसी ने भी नामांकन नहीं किया था. लेकिन चुनावी औपचारिकता को पूरा करने की खातिर औपचारिक ऐलान 11 तारीख को ही होना है यानी कि नाम वापसी की आखिरी समय सीमा ख़त्म होने के बाद. सोमवार को 3 बजे जैसे ही यह समय सीमा ख़त्म होगी, राहुल को सर्वसम्मति से चुनाव हुआ घोषित कर दिया जाएगा. इसके बाद राहुल गांधी को जीत का सर्टिफिकेट दिया जाएगा. लेकिन गुजरात चुनाव में अपनी व्यस्तताओं के मद्देनजर वह 14 तारीख को ही इसे ले पाएंगे, हालांकि इसे लेकर अभी तारीख तय नहीं है. वे 16 दिसम्बर को पार्टी की कमान संभाल सकते हैं.2006 में जब राहुल गांधी से सवाल किया गया कि क्या वह कांग्रेस के अध्यक्ष बनना चाहते हैं तो उन्होंने इनकार कर दिया और कहा था कि वह आम जनता और अपने लोगों के बीच रहकर काम करना चाहेंगे. इसके बाद फिर चाहे 2009 का चुनाव या फिर 2014 का लोकसभा चुनाव, हर बार उनको पीएम पद का उम्मीदवार बनाने की मांग भी होती रही है.इसी साल अमेरिका की ‘बहुचर्चित यात्रा’ से लौटकर आए राहुल गांधी में गजब का बदलाव दिखा. उनके भाषण में गजब की धार दिखाई दी. उन्होंने खुले तौर पर स्वीकारा कि 2014 में कांग्रेस इसलिए हारी क्योंकि पार्टी में अहंकार था.