मोदी सरकार को हर मसले पर उंगली करने वाली कांग्रेस सरकार के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कश्मीर के मसले पर मोदी सरकार का साथ देने का फैसला किया
केंद्र की मोदी सरकार को हर मसले पर घेरने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कश्मीर मसले पर सरकार का समर्थन किया है.
उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा है कि कश्मीर भारत का आंतरिक मसला है और पाकिस्तान या फिर किसी अन्य देश को इस मामले में हस्तक्षेप करने नहीं दिया जाएगा.
- कश्मीर भारत का आंतरिक मसला
- कश्मीर पर किसी दूसरे का हस्तक्षेप नहीं
- घाटी में हिंसा पाकिस्तान प्रायोजित
वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं कई मसलों पर सरकार से असहमत हूं, लेकिन यह साफ कर देना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और इसमें पाकिस्तान या फिर किसी अन्य देश को हस्तक्षेप करने नहीं दिया जाएगा.’
कश्मीर में हिंसा के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए राहुल गांधी ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में हिंसा हो रही है. यह हिंसा इसलिए हो रही है क्योंकि पाकिस्तान की ओर से इसे भड़काया और समर्थन किया जा रहा है, जिसकी पहचान दुनियाभर में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश की रही है.’
केंद्र की मोदी सरकार की ओर से 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किए जाने के बाद से ही पाकिस्तान कश्मीर मसले को वैश्विक स्तर पर उठाने की कोशिश कर रहा है. हालांकि उसके प्रयास को कोई खास कामयाबी नहीं मिली है. पाकिस्तान लगातार वहां के मानवाधिकारों को लेकर सवाल उठा रहा है और कई देशों से अपील कर रहा है कि वह कश्मीर मसले पर भारत सरकार के फैसले की निंदा करे.
इससे पहले रविवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोके जाने का एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें वह यह कहते दिखे कि मुझे राज्यपाल ने आमंत्रित किया था. अब मैं आया हूं तो बाहर जाने की इजाजत नहीं दी गई और मुझे रोका जा रहा है. राहुल गांधी ने कहा, ‘मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी की गई और मीडिया को गुमराह किया गया.’
राहुल गांधी ने आगे कहा था, ‘सरकार कह रही है कि प्रदेश में सब कुछ ठीक है फिर हमें क्यो रोका जा रहा है. अगर धारा 144 लगी है तो मैं अकेले भी जाने को तैयार हूं. उन्होंने कहा कि हम लोगों का हालचाल लेना चाहते थे लेकिन हमें एयरपोर्ट से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई. इन सब बातों से साफ है कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य नहीं है.’