राहुल गांधी ने AIIMS पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सेहत का जाना हाल
नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अभी भी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली में भर्ती हैं. तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार को उन्हें यहां एडमिट कराया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की. वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी गुरुवार को उनसे मिलने एम्स पहुंचे. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का हाल-चाल लेने के बाद राहुल गांधी एम्स से निकल गए. इसके पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया पूर्व प्रधानमंत्री से मिलने गए थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “मैं डॉ. मनमोहन सिंह जी के अच्छे स्वास्थ्य और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”
मनमोहन सिंह को बुखार आने के बाद कमजोरी महसूस होने की वजह से बुधवार शाम को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था. उन्हें दो दिन पहले बुखार आया था. बुखार उतरने के बाद वे कमजोरी महसूस कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें यहां भर्ती कराया गया. उन्हें चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है. अभी उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के एम्स में एडमिट होने की जानकारी मिलने पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
गौरतलब है कि इसी साल अप्रैल में मनमोहन सिंह कोरोना से भी संक्रमित हो गए थे और एम्स में कुछ दिनों तक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी मिल गई थी. पूर्व प्रधानमंत्री ने चार मार्च और तीन अप्रैल को कोरोना के टीकों की दो खुराक ली थी.
मनमोहन सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं. वह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. एम्स में 2009 में उनकी हृदय बाईपास सर्जरी हुई थी.
बरेली से हर्ष साहनी की रिपोर्ट