राहुल गांधी ने ट्वीट कर लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है. राहुल ने लिखा है, ”मतदाताओं की भागीदारी लोकतंत्र की आत्मा होती है. गुजरात चुनाव में पहली बार वोट डाल रहे युवा साथियों का बहुत स्वागत और अभिनन्दन. गुजरात की जनता से अपील है कि भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं. गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज 89 सीटों पर मतदान हो रहा है. इन सीटों पर कुल 977 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं. मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा. बीजेपी और कांग्रेस के नेता अपनी-अपनी पार्टी की जीत का दावा कर रहे हैं.टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने राजकोट में अपना वोट डाला है.गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी राजकोट पश्चिम से मैदान में हैं. विजय रुपाणी ने सुबह 9 बजे अपना वोट डाला.गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतूभाई वाघानी ने कहा है कि पाटीदार आंदोलन से बीजेपी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी ने देश में विकास किया है. बीजेपी पिछली बार से भी ज्यादा सीटें जीतेगी.