राहुल गांधी ने जीएसटी रेट में की गई कटौती पर क्या कहा
राहुल गांधी ने कहा, “बीजेपी के जीएसटी को हम गब्बर सिंह टैक्स कहते हैं। हम चाहते हैं कि उसमें स्ट्रक्चरल बदलाव आए। फंडामेंटल चेंज आए। अच्छी बात है कि कई आइटम्स को 28% स्लैब से निकाला है। हम चाहते हैं कि सिम्पल टैक्स हो। एक टैक्स रेट हो।”
1. “जीएसटी आर्किटेक्चर में फंडामेंटल सुधार किया जाए, ताकि देश में एक सिम्पल टैक्स सिस्टम लागू हो सके।”
2. “बयानबाजी कर देश का वक्त बर्बाद न करें।”
3. “अपनी नाकाबिलियत मानें, घमंड को दूर करें और भारत के लोगों की बात सुनें।”
हिन्दुस्तान को 5 अलग अलग टैक्स नहीं चाहिए. एक टैक्स चाहिए. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ढांचागत बदलाव चाहिए.कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि गब्बर सिंह टैक्स की न तो गुजरात को जरूरत है और न ही देश को. उऩ्होंने कहा कि कांग्रेस पहले ही कह चुकी है कि देश को सिंपल जीएसटी चाहिए, लेकिन मोदी सरकार ने बिना किसी सलाह मशविरा के ही आधी रात को जीएसटी को लागू कर दिया. लिहाजा कांग्रेस और देश ने दबाव बनाया और मोदी सरकार को जीएसटी मेें बदलाव करना पड़ा. अच्छी बात है, कांग्रेस पार्टी और हिन्दुस्तान की जनता ने बीजेपी पर दबाव डाला और 20 फीसदी से काफी आइटम उन्होंने 18 फीसदी में ला दिए. तीन दिवसीय सड़क यात्रा के दौरान राहुल गांधी उत्तर गुजरात के छह जिलों का दौरा करेंगे. दौरे में वह महिलाओं, ग्रामीणों और विभिन्न समुदाय के लोगों के साथ मुलाकात करेंगे. बनासकांठा जिले में अम्बाजी मंदिर जाना भी उनके शेड्यूल में बताया जा रहा है. हाल के दिनों में राहुल ने सौराष्ट्र, मध्य गुजरात और दक्षिण गुजरात में ऐसी प्रचार यात्राएं की हैं.