अहमद पटेल के निधन पर राहुल गांधी ने जताया शोक, कहा- उन्होंने कांग्रेस को जिया था
कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल (Ahmed Patel) का आज सुबह 3:30 बजे निधन हो गया.
कोरोना (Coronavirus) संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पटेल के निधन की जानकारी उनके बेटे फैसल पटेल ने ट्विटर के जरिए दी. उनके निधन पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर बताया कि वह कांग्रेस पार्टी के लिए कितने अहम थे.अहमद पटेल के निधन पर कांग्रेस समेत कई दलों के नेता ट्वीट कर शोक व्यक्त कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर कहा कि वह पटेल के निधन की खबर सुनकर हैरान हैं. अहमद पटेल ने वर्षों तक जनसेवा की. कांग्रेस को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. पीएम मोदी ने उनके बेटे फैसल से बात कर अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके निधन को पार्टी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए भारी क्षति बताया.
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !