राहुल गाँधी को मजबूती देने का लिया संकल्प !
बरेली में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारणी की बैठक जिला प्रभारी सैय्यद आजम अली सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य अतिथि और जिला अध्यक्ष रामदेव पांडेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें ब्लाकों के अध्यक्ष , नगर अध्यक्षो तथा जिला कमेटी के पदाधिकारियों को पार्टी संगठन की मजबूती के लिये चुनाव की तैयारी राहुल गांधी जे हाथों को मजबूती देने का संकल्प लिया !
बैठक में कई लोगो को सदस्यता दिलाई ! इस दौरान रविन्द्र सहारा , लालमन गुप्ता , आसिफ खान , मोहम्मद असलम अंसारी , शौकत अली , मुजफ्फर रईस , सौरभ राठी , के के गंगवार , वीरपाल सिंह , वसीम अहमद , अतीक अहमद , अब्बासी , दिनेश दद्दा , राकेश गुप्ता , इंद्र पाल, सरताज , हरीश गंगवार , स्वदेश ,गौरव ,राजीव गुप्ता , मलिक , विष्णु औतार गुप्ता ,आदि मौजूद रहे !