राहुल गांधी: ‘हिन्दुस्तान की पूंजी बेची जा रही है, ये युवाओं के भविष्य पर आक्रमण है’..
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि नेशनल मोनेटाइज़ेशन पाइपलाइन पॉलिसी पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले 70 सालों में जो संसाधन बनाए गए थे, सरकार उन्हें बेच रही है.
राहुल गांधी पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि “बीजेपी ये दावा करती है कि पिछले 70 सालों में कोई काम नहीं हुआ है. लेकिन इन सालों में जो राष्ट्रीय संपत्तियां बनाई गई हैं, उन्हें बेचा जा रहा है.”
उन्होंने कहा, “हिन्दुस्तान की पूंजी बेची जा रही है, ये आपके भविष्य पर आक्रमण है. नरेंद्र मोदी जी अपने 2-3 उद्योगपति मित्रों के साथ हिन्दुस्तान के युवा पर आक्रमण कर रहे हैं, इसे आप अच्छी तरह समझिए.”
जैसे ही एकाधिकार बनता जाएगा उसी तेज़ी से आपको रोज़गार मिलना बंद हो जाएगा. इस देश में जो छोटे और मध्यम व्यवसाय हैं जो कल आपको रोज़गार देंगे वो सब बंद हो जाएंगे, ख़त्म हो जाएंगे. 3-4 व्यवसाय रहेंगे इनको रोज़गार देने की कोई ज़रूरत नहीं रहेगी.”
राहुल गांधी ने ये आरोप लगाया कि मोदी सरकार की इस निजीकरण की योजना का मकसद अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्रों में एकाधिकार पैदा करना और नौकरियां ख़त्म करना है।
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(अत्रि कुमार पाठक ) की रिपोर्ट !