पूर्वोत्तर चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर, 2 दिन बाद राहुल गांधी ने दिया बड़ा बयान
पूर्वोत्तर में मिली जीत से उत्साहित पीएम ने जहां बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि बीजेपी पूरे देश में वटवृक्ष की तरह फैल रही है और आने वाली दिनों में बीजेपी और आगे तक जाएगी। बीजेपी की ये जीत No one से Won की यात्रा है। इसके अलावा पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि किसी पार्टी में लोग पद में ऊंचे और कद में छोटे हुए। कांग्रेस का इतना छोटा कद कभी नहीं हुआ।
तो वहीं आज पूर्वोत्तर में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के दो दिन बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी त्रिपुरा, नगालैंड और मेघायल के लोगों के जनादेश का सम्मान करती है। हम पूरे उत्तर-पूर्व में अपनी पार्टी को मजबूत करने और लोगों का विश्वास फिर से जीतने को प्रतिबद्ध हैं।
इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि मैं हर कांग्रेस कार्यकर्ता का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने पार्टी के लिए कड़ी मेहनत की।
गौरतलब है कि त्रिपुरा और नगालैंड में खाता तक नहीं खोल पाने वाली कांग्रेस मेघालय में भी सत्ता से दूर हो गई है। बीजेपी ने कांग्रेस की रणनीति को फेल कर दिया। राजग की सहयोगी एनपीपी के अध्यक्ष कॉनराड संगमा ने 34 विधायकों के समर्थन का दावा करते हुए रविवार शाम राज्यपाल गंगा प्रसाद के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया। इसके साथ ही पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों त्रिपुरा, नगालैंड व मेघालय, जहां हाल में चुनाव हुए हैं, राजग की सरकारें बनने का रास्ता साफ हो गया है।