रहपुरा चौधरी से 100 फूलो की डलिया का जुलूस दरगाह आला हज़रत पहुँचा !
सौवें उर्स पर 100-100 पौधे लगाएगी टीटीएस की यूथ विंग।
तहरीक ए तहफ़्फ़ुज़ ए सुन्नियत (टीटीएस) की बैठक दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती में किला कटघर स्थित टीटीएस पदाधिकारी ज़ोहेब रज़ा के निवास पर हुई। सदारत करते हुए सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) ने कहा कि इस बार उर्स ए रज़वी में कुछ अलग किया जाए जो यादगार हो साथ ही जनहित से जुड़ा हो। उर्स में वलिंटियर्स को जो भी ज़िम्मेदारी दी जाए वो मुस्तैदी के साथ उसको निभाये। बैठक का आगाज़ तिलावत ए क़ुरान से कारी रफ़ीक ने किया। यहाँ टीटीएस यूथ विंग के इशरत नूरी ने बताया कि इस बार यूथ विंग के ज़िलाध्यक्ष मुजाहिद बेग 100 पौधें व महानगर अध्यक्ष आले नबी 100 पौधे शहर में 30 अक्टूबर को शहर में लगाएगें। इन पौधों की देखरेख का ज़िम्मा भी यूथ विंग का रहेगा। दरगाह से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि मज़हबी और सामाजिक दोनों ही एतबार से पौधा रोपड़ का महत्व है। मुफ्ती गुलफाम (रामपुर) ने टीटीएस यूथ विंग के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि पौधे लगाना सुन्नत ए रसूल है पैगम्बर ए इस्लाम ने भी ख़जूर के पौधे लगाए थे वो पेड़ आज भी सऊदी अरब की धरती पर मौजूद है। मुफ़्ती अकिल रज़वी, मुफ़्ती कफ़ील हाशमी, मौलाना ज़िक्रउल्लाह मक्की, कारी अब्दुर्रहमान क़ादरी ने भी खिताब किया। इस मौके पर टीटीएस के हाजी जावेद खान, परवेज़ नूरी, नासिर कुरैशी, सय्यद एजाज, सय्यद माज़िद, अशमीर रज़ा, काशिफ सुब्हानी, नावेद रज़ा, कामरान खान, गौहर खान आदि लोग मौजूद रहे। दूसरी तरफ आज रहपुरा चौधरी से अजमल खान, समी, अब्दुल क़ादर, आस मोहम्मद, हाजी नदीम, इफ्तेखार,ज़ाहिद आदि लोग 100 फूलों की डलिया का जुलूस लेकर दरगाह आला हज़रत पहुँचे। जुलूस को कारी अब्दुर्रहमान क़ादरी ने परचम सौप कर रवाना किया।यहाँ दरगाह प्रमुख हज़रत सुब्हानी मियां साहब की दस्तार बंदी की गई। दरगाह पर शाहिद खान नूरी, औरंगज़ेब नूरी, अजमल नूरी, मंज़ूर खान, हाजी अब्बास, यूनुस गद्दी, नईम नूरी, आसिफ रज़ा, तारिक़ सईद, यूनुस साबरी, जुनैद खान, सबलू खान आदि ने जुलूस में आये सभी का इस्तक़बाल (स्वागत) किया।
नासिर कुरैशी दरगाह आला हज़रत बरेली शरीफ