राधा स्वामी सत्संग व्यास ने गरीबों को खाने का वितरण किया !

राधा स्वामी सत्संग ब्यास बरेली सत्संग घर जोकि ग्राम करमपुर चौधरी नैनीताल रोड, हवाई अड्डा गेट के पास स्तिथ है वहाँ डी. एम. व ऐ. डी. एम. से व्यक्तिगत मीटिंग अनुमति लेकर सेवा कार्य चल रहा है,

सेवा में किसी भी असहाय को खाने-पीने व रुकने का प्रबंध किया जा रहा है व पूरी सब्जी के पैक लंच तैयार कर प्रशासन को दिए जा रहे हैं जो कि आगे जरूरत मंदो को वितरित किये जा रहे हैं, थाना प्रेम नगर, बारादरी व इज्जतनगर से समपर्क अनुसार। डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास ने इस महामारी में प्रधान मंत्री राहत कोष में 2 करोड़ रुपये का सहयोग दान किया है व पंजाब, हरियाणा, हिमांचल प्रदेश, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर सरकार को भी 1 करोड़ रुपये का सहयोग दान किया है। जिला बरेली मैं सेवादारों द्वारा भोजन व्यवस्था की जा रही है जिसमे मीरगंज, हरेली अलीपुर, बहेड़ी सत्संग घरों पर भोजन व राहगीरों के रुकने की पूरी व्यवस्था की गई है। प्रबंधक कपिल छाबड़ा, राजेश नेहलानी व अन्य सेवादार सहयोग में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: