आर ए सी ने शेरगढ़ में कराई शहजील इस्लाम के लिए सभा
बरेली (अशोक गुप्ता )- दिनाक 9.2.2022 को ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी आर ए सी के नगर अध्यक्ष डॉक्टर यासीन ने मिलन मैरिज हॉल में समाजवादी पार्टी के भोजीपुरा प्रत्याशी शहजिल इस्लाम के लिए सभा कराई डॉक्टर यासीन रज़ा ने कहा कि पूरी भोजीपुरा विधानसभा के आर ए सी कार्यकर्ता वा पदाधिकरी ने यह संकल्प लिया कि शहजिल इस्लाम को इस बार भारी मतों से जीता कर विधानसभा भेजा जाएगा
शहज़िल ने आर ए के तमाम पदाधिकारियों का स्वागत किया इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव हाफिज इमरान रज़ा राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हलीम खान राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल लतीफ कुरैशी प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना कमरुज्जमा बरेली जिला अध्यक्ष जाबिर अली प्रदेश उपाध्यक्ष हनीफ अजहरी भोजीपुरा विधानसभा अध्यक्ष फहीम यार खान, अली शेर खान प्रधान इस्लामपुर ,पूर्व प्रधान रमपुरा मोहम्मद आसिफ रज़ा, मोहम्मद राशिद रज़ा, मोहम्मद नबी, जुबैर खान ,मोहम्मद उमर ,तुफैल अहमद, अतीक खान ,नईम खान, भूरा भाई, जावेद खान जलीस, सक्कन खां,सहित इस्लामपुर ,बरीपुरा, रमपुरा कावर, मोहम्मदपुर ,सलपुरा, शेरगढ़, टांडा, सहित कई गावों के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे