18 मार्च को होने वाली शबे बारात की व्यवस्थाओं को लेकर आरएसी ने दिया ज्ञापन
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी आर ए सी के नायब सदर हुजूर अदनान मियां के निर्देश पर 18 मार्च होने वाली शबे बारात कि व्यवस्थाओं को लेकर आर ए सी पदाधिकारी वा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन सौंपा
इस मौके पर अब्दुल हलीम खान अब्दुल लतीफ कुरैशी जाबिर अली ताज खान सईद सिब्तैनी हनीफ अजहरी रजब अली साजू मोहम्मद जुनैद जमाल अजहरी राशिद गद्दी यासीन अली सलीम मिर्जा मोहम्मद चांद राशिद रज़ा शाहनवाज रज़ा मोहम्मद यूसुफ समीर रज़ा
तरब उद्दीन साहिल रज़ा अनवर रज़ा ताहिर रज़ा मोहम्मद अहमद इब्ने हसन फुरकान रज़ा शोएब रज़ा इरशाद रज़ा तनवीर रज़ा मोहम्मद गुड्डू इरशाद रज़ा दानिश रज़ा मोहम्मद फैजी मोहम्मद रईस मोहम्मद आरिफ नफीस रज़ा सहित बड़ी तादाद कार्यकर्ता वा पदाधिकारी मौजूद रहे