रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट में ब्रह्मपुरा की टीम का कप पर कब्जा
अलीनगर 05 फरवरी : युवा शक्ति सहायता समूह लिलपुर के ओर से आयोजित रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन क्षेत्र के युवाओं में एकता प्रति जागरूकता फैलाने के के उद्देश्य से किया गया जिसमें क्षेत्र के युवाओं के साथ साथ बुजुर्ग व्यक्तियों ने भी भाग लिया आयोजन के मुख्य अतिथि जेडीयू के प्रदेश सचिव एस.एम.रज़ी हैदर व जिला महसचिव सदरे आलम के मौजूदगी में समूह के अध्यक्ष राशिद समी(छोटे)ने फीता काटकर टूर्नामेंट की शुरुआत की खेल में 16 टीमों ने भाग लिया जिसमें फाइनल मैच का मुकाबला ब्रह्मपुरा बनाम रशीदपुर के बीच खेला गया जिसमें ब्रह्मपुरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवरों में 33 रनों का लक्ष्य रशीदपुर के टीम को दिया तो वहीं जवाब में रशीदपुर की टीम 6 ओवरों में 22 रनों पर पारी समाप्त कर ब्रह्मपुरा की टीम को विजेता बनाया विजेता टीम को समूह के ओर से एक साइकिल व कप से सम्मानित किया गया तो वहीं उप विजेता टीम को कप के साथ पुरस्कार से सम्मानित किया गया मैन ऑफ द मैच के हकदार इंतजार आलम रहे मौके पर डॉ. मंज़र आलम,बरकत अली,चंचल मेहता,मो.अमानुल्लाह, वसीम अकरम,मो.कमरान,मज़हरुद्दीन,नवीन देव व अन्य कई लोग मौजूद रहे।