राष्ट्रीय आरक्षण आंदोलन ने की आरक्षण की मांग, दिया धरना !
राष्ट्रीय आरक्षण आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव कुमार प्रजापति ने आंदोलन के उद्देश्य को बताते हुए और वर्तमान सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग की 17 जातियाँ जिनमें प्रजापति , कुम्हार , तुरहा , कश्यप , निषाद , कहार , बिंद , भर केवट , मल्लाह , धीवर , तुरहा , राजभर , बाथम , गौर , माझी , और मछुआ हैं , के साथ अन्याय कर रहीं हैं !
वे इन जातियों को हिंदुत्व के नाम पर एक करके चुनाव जीतने के बाद इन 17 जातियों को हिंदुत्व के नाम पर एक करके चुनाव जीतने के बाद इन 17 जातियों को बेवकूफ बनाने का काम सरकार कर रहीं है । मंदिर जैसे मुद्दों को लाकर आरक्षण के मुद्दे को सरकार दबाना चाहती है परन्तु अन्य पिछड़ा वर्ग अन्याय नहीं सहेगा । जबसे हमारा देश आजाद हुआ है उसी समय से हुए सरकार ने दलित मुस्लिम एवं दलित ईसाईयों को उनका अनुसूचित जाति का दर्जा बहाल न करके इनके साथ बहुत अन्याय किया है ।। इसलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि इस आजादी से अब तक हम लोगों को नहीं मिला वह हक हमें आरक्षण के रूप में दिया जाय । इस अवसर पर अल्पसंख्यक वर्ग के प्रभारी एवं राष्ट्रीय आरक्षण आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सैफ खान ( एडवोकेट ) उपस्थित रहे । आरक्षण हमारे न्याय और अधिकार की लड़ाई हैं , इसे हम लेकर रहेंगे । मंदिर नहीं , आरक्षण चाहिए ।आज राष्ट्रीय आरा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर डीएम को ज्ञापन दिया।