राशन कोटे की दूकान को लेकर हुई खुली बैठक
उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद की ग्राम पंचायत इटौआ सुखदेवपुर गाँव में राशन कोटे की दूकान को लेकर आज एक खुली बैठक हुई, राशन कोटे की यह खुली बैठक ग्राम पंचायत इटौआ सुखदेवपुर गाँव के प्राथमिक विद्यालय में कराइ गयी। जोकि सैक्टर प्रभारी अशोक कुमार सक्सेना की मौजूदगी में राशन कोटे की दुकान का खुली बैठक कर प्रस्ताव कराया गया। खुली बैठक दो पक्षों की मौजूदगी में कराई गयी, जिसमे पहला पक्ष आशा देवी पत्नी प्रेमशंकर और दूसरा पक्ष सुधा पत्नी प्रेमपाल थे।
पहले पक्ष के समर्थन में कुल 147 लोग मौजूद रहे बही दूसरे पक्ष के समर्थन में महज 33 लोग ही रहे। और बाद में आशा देवी के पक्ष में राशन कोटे की दुकान का प्रस्ताव करा दिया गया। इस मौके पर गाँव के प्रधान और सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।