राशन कार्ड बनाने को लेकर प्रशासन की व्यवस्था में दिखी नकामी
भागलपुर :सबौर प्रखंड के मुख्यालय में आज राशन कार्ड बनाने में काफी भीड़ लगी दिखी महिला महिला में मार झगड़ा भी हो रहा प्रशासन सोई रही,न तो महिला पुलिस एवं सुरक्षा की इन्तजाम दिखा, न तो कोई ऑफिसर अंचल और ब्लाक के दिखे । दूर से आये ग्रामीणों में महिला की सुरक्षा व्यवस्था करने वाला कोई नहीं है ,कभी भी घटना हो सकती है जिसका जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।सबौर अंचल कार्यलय में co के नहीं रहने से निवास प्रमाण पत्र को बनने में काफी कठनाई हो रही है। जबकि एस डी ओ भागलपुर के निर्देश के अनुसार 5 पंचायत को 7 दिन का सिर्फ मौका दिया गया है 100 % में से अभी मात्र 20 %ही निवास प्रमाण पत्र बना हैं इसलिए भागलपुर प्रशासन से ग्रामीणों का कहना है कि सबौर के सभी पंचायतों की समय सीमा बढाई जाए। सबौर प्रखंड में राशन कार्ड बनना गरीब लोगों का सम्भव नहीं दिख रहा है। Co के साथ कर्मचारी लोग के पटना ट्रेनिग में जाने के कारण निवास प्रमाण पत्र बनना सम्भव नहीं है और सभी पंचायत के लोगों को मात्र 7 दिन का ही समय दिया गया है।