रानी की हिचकी ने कमाए पहले दिन 2-3 करोड़
21 मार्च को 40 साल की हुईं रानी मुखर्जी की इस फिल्म को क्रिटिक्स ने जबरदस्त कमबैक बताया है. टीचर बनकर बॉक्स ऑफिस पर लोगों को एक्टिंग का सबक सीखने वाली रानी सच में बॉलीवुड की रानी साबित हुई हैं. फिल्म ‘हिचकी’ नैना माथुर नाम की टीचर की कहानी है जिसे टॉरेट सिंड्रोंम नामक बीमारी है. इस वजह से उसे लगातार हिचकी आती है, जो उसके करियर के लिए एक रुकावट बनती है. फिल्म के बारे में पहले ही ट्रेड एनालिस्ट अपनी राय बना चुके थे कि फिल्म पहले दिन 2-3 करोड़ की कमाई करेगी. पूरे देश में 961 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 3.25 करोड़ की कमाई की है. सिनेमाघरों में पहले से ही अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ जमकर कमाई कर रही है. रानी की फिल्म की कमाई पर अजय की फिल्म का काफी हद तक असर डालने में कामयाब हुई है.
रानी मुखर्जी के अलावा इस फिल्म में और कोई भी बड़ा स्टार नहीं है, लेकिन उनकी एक्टिंग और जबरदस्त स्क्रिप्ट के चलते हर कोई वाहवाही कर रहा है. फिलहाल जब एक दिन यानी शुक्रवार का पूरा आंकड़ा आ जाएगा तो पता चलेगा कि इस फिल्म ने कितनी कमाई की. तरण आदर्श ने इस फिल्म को पॉवरफुल बताते हुए साढ़े 3 स्टार दिये. हैं हिचकी जैसी पावरपैक फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वापस आईं रानी मुखर्जी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह क्यों एक ‘मर्दानी’ एक्ट्रेस कहलाती हैं.