राज्य महिला आयोग के दरबार में महिलाओं ने लगाई इंसाफ की गुहार,निदा खान भी पहुंची
राज्य महिला आयोग की सदस्य रश्मि जायसवाल ने आज बरेली पहुंच कर सर्किट हाऊस में महिला जन सुनवाइ के अन्तर्गत पीड़ित महिलाओं के दर्द सुने और उनके मामले निपटाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
राज्य महिला आयोग की सदस्य के महिला जन सुनवाई दरबार मे सिटी मजिस्ट्रेट अशोक शुक्ला,जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार, एसपी क्राइम कमलेश भारतीय,जिला कार्यक्रम अधिकारी युगल किशोर सांगुली, बीएसए प्रज्ञा बाजपई,थाना प्रभारी महिला थाना और आशा ज्योति केंद्र प्रभारी सविता सिंह भी उपस्थित रहीं !लगभग १५ पीड़ित महिलाओं ने राज्य महिला आयोग के समक्ष अपनी आप बीती सुनाई जिस का निस्तारण करने का सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया ! आला हज़रत हेल्पिंग सोसायटी की निदा खान भी राज्य महिला आयोग के सदस्य रश्मि जायसवाल से मिलने पहुंची और न्याय की गुहार लगाई ! इस पर आयोग की सदस्य ने एसएसपी को पूरे प्रकरण की रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया।आयोग के समक्ष अधिकांश मामले तलाक पीड़ित और दहेज प्रताड़ना को लेकर आए जो मामले कोर्ट में विचाराधीन है उस में कोई हस्तक्षेप करने से साफ इंकार कर दिया। जन सुनवाई के बाद महिला आयोग की सदस्य ने राजकीय महिला शरनालया और आर्य समाज अनाथालय का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।