राजकीय संकेत विद्यालय पर न्यायिक अधिकारियों का छापा
हाई कोर्ट के निर्देश के अनुपालन में विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रमोद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में न्यायिक अधिकारियों के साथ राजकीय संकेत विद्यालय में छापे मारी की और हर विभाग को ब्रिकी से निरीक्षण किया !
निरीक्षण के समय सहायक अध्यापिका माधुरी यादव भी उपस्थित रहीं ! विद्यालय के बच्चों ने मेनू के अनुसार खाना न मिलने की शिकायत की और मेनू के अलावा भी पसंद का खाना ना मिलने की शिकायत अधिकारियों से की। छापे के समय एडीजे 8 रचना अरोरा,एडीजे 16 रेशमा चौधरी,सीजेएम अनिल सेठ न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।