राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में हुआ जनपदीय खो खो प्रतियोगिता का आयोजन !
दिनांक 06.09.2019 को राजकीय इंटर कॉलेज मैदान पर जनपदीय खो खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के 5 इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
राजकीय इंटर कालेज , सीबी गंज इंटर कालेज , एफ आर इस्लामिया इंटर कालेज , आदर्श निकेतन इंटर कालेज , भारत इंटर कालेज ने भाग लिया सिनियर वर्ग में 5 टीमें और सब जूनियर वर्ग में 4 टीमों ने भाग लिया ! पहले मैच में राजकीय इंटर कॉलेज की टीम ने एम बी इंटर कॉलेज की टीम को हराया, इस्लामिया इंटर कॉलेज की टीम ने सी बी गंज इंटर कॉलेज की टीम को हराया ,सभी खिलाड़ियों ने पूरे दम खम के साथ सामने वाली टीम की परास्त करने में कोई कसर नही छोड़ी, फाइनल मैच में पहुंचने वाली टीम विजय प्राप्त करने में पूरी ताकत लगाने का प्रयास कर रही है। खेल में कोच नईम अहमद , शाहिद रज़ा , आदेश यादव , सुधीर सी लाल , दिनेश सिंह , अनिल अग्निहोत्री , राजेश कुमार मौजूद रहे !